अलीराजपुर में मिली भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और शराब की पेटियां
मध्य प्रदेश के आलीराजपुर जिले के ग्राम गोला पल्लवी में पिछले दिनों बम मिलने की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी कि जिले में विस्फोटक सामग्री का जखीरा मिला है।
मौके से बड़ी संख्या में जिलेटिन की रॉड, डेटोनेटर, शराब की पेटियां मिली हैं। विस्फोटक सामग्री कहां से आई, कौन लेकर आया यह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने विस्फोटक और आबकारी अधिनियम के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कि या है। मालूम हो, बम मिलने वाले गांव से यह स्थान तीस कि मी दूर है।
पुलिस के मुताबिक, सोंडवा पुलिस को वालपुर कस्बे में अवैध रूप से शराब की पेटियां रखी होने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो एक घर से शराब की 150-160 पेटियां मिलीं। वहीं आसपास जिलेटिन की 200 से अधिक रॉड, भारी मात्रा में डेटोनेटर भी मिले। कि राए के घर में यह सामग्री रखी हुई थी।
जांच कर रहे हैं
वालपुर कस्बे के एक घर से भारी मात्रा में शराब की पेटियां, विस्फोटक सामग्री जिलेटिन की रॉड, डेटोनेटर मिला है। यह सब कौन लाया, कहां से आया अभी यह अस्पष्ट है। मामले की जांच की जा रही है। अज्ञात के खिलाफ विस्फोटक और आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कि या गया है।
- विपुल श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक, आलीराजपुर