top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << बदमाशों ने की कारस्‍तनी, लोको पायलट जान जोखिम में डाल किया ट्रेन को शुरू

बदमाशों ने की कारस्‍तनी, लोको पायलट जान जोखिम में डाल किया ट्रेन को शुरू



भोपाल। भोपाल से इटारसी जा रही उद्योगनगरी एक्सप्रेस को अज्ञात बदमाशों ने चेन पुलिंग करके रोक लिया। इसके कारण ट्रेन एक ब्रिज पर जाकर खड़ी हो गई। जिस कोच से चेनपुलिंग की गई थी वह कोच भी ब्रिज के बीचो-बीच था। लोको पायलट, सहायक लोको पायलट व गार्ड के सामने उस कोच में की गई चेनपुलिंग को रिसेट करने की चुनौती थी।

उसके बिना ट्रेन आगे नहीं बढ़ सकती थी। यह काम काफी जोखिम भरा काम था, क्योंकि कोच तक पहुंचने के लिए ब्रिज पर लटककर जाने के अलावा कोई रास्ता नहीं था। इस काम के लिए सहायक लोको पायलट जगदीश चौरे ने हिम्मत दिखाई और वह ब्रिज पर लटककर चेनपुलिंग वाले कोच तक पहुंचा और चेनपुलिंग रिसेट करके ट्रेन आगे बढ़ाई। हबीबगंज से इटारसी के बीच यह घटना मंगलवार शाम 6 बजे पंवारखेड़ा के पास की है। बदमाशों ने इटारसी स्टेशन से पहले उतरने के लिए ट्रेन को रोका था।

मंगलवार को उद्योगनगरी एक्सप्रेस (12174) तय समय शाम 4.25 बजे की जगह 4.56 बजे भोपाल से होकर गुजरी थी। इटारसी स्टेशन के पहले कोच एस-12 से अज्ञात बदमाशों ने चेनपुलिंग कर दी। इसके कारण ट्रेन पंवारखेड़ा के पास एक ब्रिज पर जाकर खड़ी हो गई थी। तब ट्रेन लेकर जा रहे सहायक लोको पायलट जगदीश चौरे ने हिम्मत दिखाई और चेनपुलिंग को रिसेट कर ट्रेन को आगे लेकर गए। इस पूरे घटनाक्रम का ट्रेन में यात्रा कर रहे कुछ यात्रियों ने वीडियो बना लिया।

यह होता है चेनपुलिंग रिसेट करना
जब भी चेनपुलिंग होती है तो प्रेसर डाउन होने लगता है और कुछ दूरी तय करने के बाद ट्रेन खड़ी हो जाती है। ट्रेन को दोबारा चलाने के लिए जिस कोच में चेनपुलिंग हुई है उस कोच में पहुंचकर डाउन होते प्रेसर को रिसेट करना पड़ता है। तब प्रेसर बनता है और ट्रेन आगे बढ़ती है।

रिसेट करना जरूरी
चेनपुलिंग होने के बाद सहायक लोको पायलट और गार्ड को उक्त कोच में पहुंचकर चेनपुलिंग रिसेट करनी पड़ती है। यह काम सहायक लोको पायलट ने किया है। 
- आईए सिद्दीकी, प्रवक्ता भोपाल रेल मंडल 

Leave a reply