गर्मी की छुट्टियों में मिलेगी 100 स्पेशल ट्रेनों की सुविधा
भोपाल। गर्मी की छुट्टियों में 100 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। इनमें से एक भोपाल और दो ट्रेनें इटारसी रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेगी। रेलवे ने इन ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है। एक सप्ताह में भोपाल मंडल से होकर गुजरने वालीं और ट्रेनों के शेड्यूल भी जारी होंगे।
इधर रेलवे ने मंडल के भोपाल व इटारसी स्टेशन से होकर गुजरने वालीं चार ट्रेनों को रद्द कर दिया है और 10 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें 30 मार्च से 4 अप्रैल तक अलग-अलग तिथियों में रद्द रहेंगी। जबकि 10 ट्रेनें 27 मार्च से 4 अप्रैल तक अलग-अलग तिथियों में बदले मार्ग से चलेंगी, जो उक्त अवधि में भोपाल-इटारसी से होकर नहीं गुजरेंगी। रेलवे ने यह निर्णय बैंगलरू रेल मंडल में रेल पटरियों को आपस में जोड़ने के काम के चलते लिया है।
ये स्पेशल ट्रेनें चलेंगी: 1) पुणे-गोरखपुर स्पेशल- यह 7 अप्रैल से 30 जून तक चलेगी। यह प्रत्येक रविवार पुणे से शाम 7.55 बजे चलकर सोमवार सुबह 10.40 बजे भोपाल और मंगलवार तड़के 4.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
2) गोरखपुर-पुणे स्पेशल- यह 9 अप्रैल से 2 जुलाई तक चलेगी। यह गोरखपुर से प्रत्येक मंगलवार को सुबह 7.25 बजे चलकर बुधवार रात 12.30 बजे भोपाल व इसी दिन शाम को 5 बजे पुणे पहुंचेगी।
3) लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मडुआडीह स्पेशल- यह ट्रेन 17 अप्रैल से 3 जुलाई तक चलेगी। यह लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रत्येक बुधवार रात 12.45 बजे चलकर गुरुवार तड़के 4.45 बजे मडुआडीह पहुंचेगी।
4) मडुआडीह-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल- यह ट्रेन 18 अप्रैल से 4 जुलाई तक चलेगी। यह मडुआडीह स्टेशन से गुरुवार सुबह 6.30 बजे चलकर रात 8.50 बजे इटारसी और शुक्रवार सुबह 7.30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
5) पुणे-मडुआडीह स्पेशल- यह ट्रेन 11 अप्रैल से 26 जून तक चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार पुणे से रात 9.30 बजे चलकर शुक्रवार दोपहर 12.25 बजे इटारसी और शनिवार तड़के 3.25 बजे मडुआडीह स्टेशन पहुंचेगी।
6) मडुआडीह-पुणे स्पेशल- यह ट्रेन 13 अप्रैल से 29 जून तक चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार तड़के 4.25 बजे मडुआडीह से चलकर शाम 6.20 बजे इटारसी और रविवार दोपहर 12 बजे पुणे पहुंचेगी।