top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << सीईओ श्री कांता राव ने किया बेटन रिले का शुभारंभ

सीईओ श्री कांता राव ने किया बेटन रिले का शुभारंभ


 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कांता राव ने आज जबलपुर में जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग में लोकसभा चुनाव की चल रही तैयारियों की समीक्षा की। श्री व्ही.एल. कांता राव ने बैठक के पहले मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत बेटन रिले का शुभारंभ किया। श्री कांता राव ने मतदाताओं को अपने मताधिकार का इसतेमाल के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से जबलपुर जिले में किये जा रहे इस अभिनव पहल की सराहना की। उन्होंने बेटन रिले के शुभारंभ के अवसर पर जिले के विभिन्न स्थानीय निकायों, स्कूल एवं कॉलेजों के प्रमुखों को 24 बेटन सौंपे। इस अवसर पर संभागायुक्त श्री राजेश बहुगुणा, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती छवि भारद्वाज, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रजनी सिंह एवं अपर कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग भी उपस्थित थे। बेटन रिले के माध्यम से जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं को मताधिकार के प्रति प्रेरित किया जायेगा ।

 

राजेश मलिक/जैन

Leave a reply