CM कमलनाथ ने किया खुलासा, भोपाल से चुनाव लड़ेंगे दिग्विजय सिंह
भोपाल । पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के चुनाव लड़ने संबंधी अटकलों पर अब मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विराम लगा दिया है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शनिवार को खुलासा किया कि दिग्विजय सिंह भोपाल संसदीय सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। कमलनाथ ने बताया कि CEC ने उनका नाम फायनल कर दिया है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पत्रकारों से चर्चा से दौरान इस बात की जानकारी दी।
इसके अलावा मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान मिले अनुभवों, किसान कर्ज माफी के संबंध आ रही दिक्कतों और उनसे समाधान से संबंधित वित्तीय समस्या के बारे में भी पत्रकारों से खुलकर चर्चा की। सीएम कमलनाथ ने कहा कि बैंड बाजे पर मेरा बहुत मजाक उड़ाया, अब मैं दूसरों का भी बैंड बजाऊंगा।
दिग्विजय सिंह के भोपाल संसदीय सीट से चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद अब इस सीट पर रोचक सियासी मुकाबला हो सकता है। दिग्विजय लंबे समय बाद चुनावी मैदान में है और उन्होंने कहा था कि कांग्रेस आलाकमान उन्हें जहां से चुनाव लड़ाना चाहे, टिकट दे सकती है। किसी विशेष सीट के लिए मैं मांग नहीं करूंगा।