पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर बोले- 'मैं टिकट की दौड़ में नहीं'
भोपाल । पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने कहा कि वे अब भोपाल लोकसभा टिकट की दौड़ में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि पार्टी यहां के स्थानीय नेता को ही प्रत्याशी बनाए, इस बात पर हम कायम हैं।
गौरतलब है कि गौर का नाम पार्टी की प्रदेश चुनाव समिति ने पैनल में भी शामिल नहीं किया था, जिसके बाद स्पष्ट हो गया था कि पार्टी उनके नाम पर विचार नहीं करेगी।