top header advertisement
Home - उज्जैन << अभ्यर्थी निर्धारित अवधि में व्यय लेखा दाखिल नहीं करेगा, तो उससे स्पष्टीकरण प्राप्त कर आयोग को भेजा जायेगा

अभ्यर्थी निर्धारित अवधि में व्यय लेखा दाखिल नहीं करेगा, तो उससे स्पष्टीकरण प्राप्त कर आयोग को भेजा जायेगा


 

    उज्जैन । लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अन्तर्गत लोकसभा निर्वाचन में सभी व्ययों की निगरानी रखने, रख-रखाव करने व प्रचार अभियान के दौरान गैर-अनुज्ञेय व्ययों पर निगरानी रखने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शशांक मिश्र ने खर्च निगरानी प्रकोष्ठ का गठन कर उन्हें दायित्व सौंपे हैं। परिणाम घोषणा के 30 दिन की निर्धारित अवधि में अभ्यर्थी व्यय लेखा दाखिल नहीं करता है तो उससे स्पष्टीकरण प्राप्त कर आयोग को भेजा जायेगा। कलेक्टर ने जिला व्यय अनुवीक्षण से सम्बन्धित सम्पूर्ण कार्य के प्रभारी कोष एवं लेखा के संयुक्त संचालक श्री जेएस भदौरिया एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी को समस्त मैदानी स्तर की व्यवस्थाएं और उनके क्रियान्वयन के लिये समन्वय का कार्य सौंपा है।

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शशांक मिश्र ने खर्च निगरानी प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी जिला पंचायत के लेखा अधिकारी श्री प्रमोद राठौर, कोष एवं लेखा के सहायक संचालक श्री दिलीपसिंह सिसौदिया को नियुक्त किया है। इनके सहयोग के लिये लेखा प्रशिक्षण शाला की सहायक व्याख्याता सुश्री मीना चन्देल, सहायक पेंशन अधिकारी श्रीमती अर्चना मेदमवार, श्री सुशील चौहान, सहायक पेंशन अधिकारी श्री जीएल सोलंकी एवं श्री मुकेश आहुजा, श्री आंचल जायसवाल, श्री माधवेन्द्र मिश्रा एवं श्री दिलीप नाईक डाटा इंट्री ऑपरेटर रहेंगे।

    कलेक्टर ने खर्च निगरानी प्रकोष्ठ को विभिन्न दायित्व सौंपे हैं। खर्च ऑब्जर्वर एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के मध्य समन्वय, एफएसटी, एसएसटी आदि टीमें खर्च अनुवीक्षण सेल के घटक होंगे। सभी टीमों के सदस्य को प्रशिक्षण दिलवाना, सभी टीम सदस्यों को संसाधन एवं लॉजिस्टिक सपोर्ट प्रदान करना, 72 घंटे में डीईएमसी प्रकरण का अध्ययन कर निर्णय लेगी कि क्या ऐसा व्यय अभ्यर्थी के खाते में जोड़ा जायेगा या नहीं व निर्णय से रिटर्निंग आफिसर व अभ्यर्थी को अवगत करायेगी। समस्त अभ्यर्थियों और उनके एजेन्ट को प्रशिक्षण दिलायेगी। लेखा समाधान बैठक का आयोजन कर अभ्यर्थी द्वारा दर्शाये गये कम व्ययों के समाधान हेतु एक मौका दिया जायेगा। निर्वाचन की घोषणा और निर्वाचनों की अधिसूचना के मध्य के समय में राजनैतिक दल/संभावित अभ्यर्थियों द्वारा की गई सभाओं/रैलियों/बैठकों की वीडियोग्राफी खर्च निगरानी प्रकोष्ठ करवायेगी।

 

Leave a reply