top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति में नवनियुक्त तीन सदस्‍यों का मन्दिर समिति के द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया गया

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति में नवनियुक्त तीन सदस्‍यों का मन्दिर समिति के द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया गया


 

उज्जैन । श्री महाकालेश्वर महादेव अधिनियम के अंतर्गत पूर्व में गठित समिति का कार्यकाल समाप्त होने के कारण राज्यशासन ने श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति में तीन व्यक्तियों के नामनिर्दिष्ट कर आदेश दिनांक से तीन वर्ष के लिए अधिसूचित किये हैं। नवनियुक्त सदस्यों का शनिवार 9 मार्च को श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री अवधेश शर्मा एवं मन्दिर के पुजारी-पुरोहितों और मन्दिर समिति के अधिकारियों के द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया गया। नवनियुक्त सदस्यों श्री दीपक मित्तल, श्री विजयशंकर शर्मा (विजय गुरू) एवं श्री आशीष शर्मा ने स्वागत सम्मान समारोह में कहा कि वे सदैव मन्दिर के हित में कार्य करेंगे। इस अवसर पर सहायक प्रशासक श्री चंद्रशेखर जोशी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री दिलीप गरूड़, पुजारी श्री प्रदीप गुरू, पं.अशोक शर्मा,संगीतज्ञ श्री श्रीधर व्यास, श्री दीपक जैन, श्री सुभाष जैन, श्री रमेश सोनी उपस्थित थे। इस आशय की जानकारी मन्दिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री आरके तिवारी ने दी।    

Leave a reply