top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन के खाटू भक्त रीगंस से पैदल जाएंगे खाटूधाम

उज्जैन के खाटू भक्त रीगंस से पैदल जाएंगे खाटूधाम


 
उज्जैन। 50 से अधिक खाटू श्याम भक्त 10 मार्च को रीगंस (राजस्थान) से 25 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर श्री खाटू श्याम मंदिर पहुंचकर बाबा को निशान पढ़ायेंगे। 
श्री खाटू श्याम सेवा समिति संयोजक सरोज अग्रवाल ने बताया कि 9 मार्च को ट्रेन से यात्रा कर खाटू श्याम भक्त रीगंस पहुंचेंगे। वहां से 10 मार्च को हाथों में निशान लेकर पैदल चलकर श्री खाटूधाम पहुंचकर मंदिर में निशान चढ़ायेंगे। देशभर से हजारों लोग निशान यात्रा में शामिल होंगे। उज्जैन से सुनील अग्रवाल, तरूण मित्तल, सुरेन्द्र शर्मा, सुधा सिंहल, राजेश सारड़ा सहित 50 से ज्यादा खाटू भक्त हाथों में निशान लेकर पैदल यात्रा कर निशान चढ़ाएंगे। 

Leave a reply