top header advertisement
Home - जरा हटके << टीपू सुल्‍तान की स्‍वर्ण जडि़त तलवार सहित इन चीजों को होगी ब्रिटेन में नीलामी

टीपू सुल्‍तान की स्‍वर्ण जडि़त तलवार सहित इन चीजों को होगी ब्रिटेन में नीलामी



लंदन। भारत की मैसूर रियासत के शासक रहे टीपू सुल्तान की एक फ्लिंटलॉक गन और स्वर्णजड़ित तलवार समेत आठ दुर्लभ हथियारों की 26 मार्च को इंग्लैंड में नीलामी होगी। सुल्तान के भव्य शस्त्रागार का हिस्सा रहे इन हथियारों को बर्कशायर के इंग्लिश काउंटी में एक जोड़े ने अपनी अटारी से खोजा था। एक नीलामीकर्ता कंपनी इन हथियारों को अलग-अलग प्रस्तुत करेगी। चूंकि ये विशेष हथियार हैं, इसलिए इनकी कोई प्राथमिक बोली भी नहीं रखी गई है।

'मैसूर टाइगर' के नाम से प्रसिद्ध सुल्तान की वर्ष 1799 में सेरिंगपटम में युद्ध के दौरान मौत हो गई थी। इसके बाद ईस्ट इंडिया कंपनी के मेजर थॉमस हार्ट इन हथियारों को अपने साथ ले आए थे। हथियारों की नीलामी के विशेषज्ञ और एंथनी क्रिब लिमिटेड के मालिक एंथनी क्रिब ने कहा, 'यह बहुत रोमांचक खोज है। ये हथियार बर्कशायर के एक सामान्य परिवार की अटारी में 220 साल तक पड़े रहे।'

उन्होंने कहा, 'वह परिवार पैसों का भूखा नहीं है। उसे उम्मीद है कि ये हथियार भारत वापस हो जाएंगे। शायद कोई संग्र्रहालय इसे खरीद लेगा और आने वाली पीढ़ियां इससे प्रेरणा लेंगी।'

Leave a reply