टॉप 20 में मध्यप्रदेश के उज्जैन सहित पांच शहर
भोपाल। स्वच्छता सर्वेक्षण में एक बार फिर इंदौर ने बाजी मारते हुए देशभर में पहला स्थान प्राप्त किया है। सर्वे में सबसे खास बात यह है कि देश के टॉप 20 स्वच्छ शहरों में मध्यप्रदेश के 6 शहर भी हैं। इसमें इंदौर, उज्जैन, देवास, खरगोन, नागदा और भोपाल शामिल हैं। देवास, खरगोन और नागदा जैसे छोटे शहरों को देश के कई बड़े शहरों से भी ज्यादा नंबर मिले हैं। देश और प्रदेश की नगर पालिका में खरगोन नंबर-1 स्थान पर रहा। भोपाल को क्लीनेस्ट कैपिटल और जबलपुर को इनोवेशन में पहला स्थान मिला।
यहां आप जानिए कि कौन सा शहर किस रैंकिंग पर रहा, जिसमें इंदौर पहले नंबर पर, उज्जैन चौथे नंबर पर, देवास 10 वें नंबर पर, खरगोन 17वें नंबर, नागदा 18वें नंबर और भोपाल 19वें नंबर पर है।
उज्जैन, देवास, खरगोन और नागदा ने किया कमाल: मध्यप्रदेश का उज्जैन 3 से 10 लाख की आबादी वाले शहरों में नंबर एक पर रहा। इसके साथ ही प्रदेश के देवास, खरगोन और नागदा ने कमाल कर दियाखा। इन छोटे शहरों को देश के बड़े शहरों से भी ज्यादा नंबर मिले हैं। इंदौर को दो बार सबसे साफ शहर बनाने वाले प्रशासनिक अधिकारी मनीष सिंह ने उज्जैन कलेक्टर बनने के बाद वहां भी स्वच्छता की अलख जगाई। सबसे पहले उन्होंने मंदिरों में सफाई अभियान चलाया और फिर शिप्रा के घाटों सहित पूरे शहर को सफाई में अव्वल बना दिया।