कविता पौड़वाल ने सुनाई शिव की महिमा, दिल्ली मेरठ की झांकियों ने मोहा मन
उज्जैन। 29/84 श्री रामेश्वर नवयुवक मंडल सतीगेट के तत्वावधान में महाशिवरात्रि महोत्सव पर श्री रामेश्वर महादेव का आकर्षक श्रृंगार किया गया एवं सुप्रसिध्द भजन गायिका कविता पौड़वाल की भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या के दौरान दिल्ली, मेरठ की प्रसिध्द झांकियों का प्रदर्शन भी हुआ जिसने हजारों लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
नवयुवक मंडल के राहुलसिंह चौहान के अनुसार महोत्सव का आयोजन शेरू जायसवाल की अध्यक्षता में हुआ। सतीगेट पर आयोजित भजन संध्या में अतिथि के रूप में विधायक पारस जैन, संयोजक विवेक जायसवाल, पार्षद बीनू कुशवाह, प्रेस क्लब अध्यक्ष विशाल हाड़ा उपस्थित रहे। ‘मन मेरा मंदिर, शिव मेरी पूजा, शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा, बोल सत्यम् शिवम् बोल तू सुंदरम, मन मेरा शिव की महिमा के गुण गाए जा’ गाकर पार्श्व गायिका अनुराधा पौड़वाल की सुपुत्री कविता पौड़वाल ने भजन संध्या की शुरूआत की। आयोजक शेरू जायसवाल के साथ अतिथियों द्वारा बाबा महाकाल की तस्वीर भेंट कर कविता पौड़वाल का अभिनंदन किया गया। रामेश्वर महादेव मंदिर में महादेव का श्रृंगार सोनू बोरवाल द्वारा किया गया तथा पुजारी प्रेमनारायण शुक्ल द्वारा महाआरती की गई। भजन संध्या के उपरांत प्रसादी का आयोजन किया गया। इस दौरान अध्यक्ष सागर शर्मा, शानू मारोठिया आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।