नगरीय निकायों की सीमा वृद्धि तथा वार्डों की संख्या का अवधारण करने हेतु कार्यक्रम जारी
उज्जैन। प्रदेश के नगरीय निकायों के आगामी आम निर्वाचन-2019 को दृष्टिगत रखते हुए नगरीय निकायों की सीमा वृद्धि, वार्डों की संख्या का निर्धारण, वार्ड विभाजन तथा आरक्षण सम्बन्धी कार्यवाही की समय-सीमा निर्धारण नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा कर दिया गया है। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार कार्यवाही करने हेतु कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने आयुक्त नगर निगम, सभी नगर पालिकाओं एवं नगर परिषदों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित कर दिया है।
नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उप सचिव श्री मनीष सिंह द्वारा जारी किये गये कार्यक्रम के अनुसार सीमा वृद्धि सम्बन्धी प्राथमिक प्रकाशन 28 फरवरी को दावे-आपत्तियों का निराकरण पश्चात अन्तिम प्रकाशन 30 मार्च 2019 को किया जायेगा। वार्डों की संख्या का निर्धारण, अधिसूचना का प्रकाशन 10 अप्रैल को, वार्डों की सीमाओं का निर्धारण प्राथमिक प्रकाशन 15 अप्रैल को, दावे-आपत्ति की सुनवाई तथा निराकरण 25 अप्रैल को, वार्ड विभाजन का अन्तिम प्रकाशन 31 मई को, वार्डों के आरक्षण सम्बन्धी कार्यवाही जिला स्तर पर 14 जून को तथा वार्ड आरक्षण की अधिसूचना एक जुलाई 2019 को की जायेगी। महापौर एवं अध्यक्षों के पदों का आरक्षण 10 जुलाई 2019 तक किया जायेगा।