सम्मेलन में सुनाए भजन, दी देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति
उज्जैन। अखिल भारतीय क्षत्रिय राजपूत युवा संगठन मप्र द्वारा आयोजित चतुर्थ युवक युवती परिचय सम्मेलन, द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में ज्वलंत, अमित, मुकुल शर्मा म्यूज़िकल ग्रुप द्वारा भजन एवं देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी गई।
सम्मेलन के संचालन का दायित्व भी अमित शर्मा ने निभाया। गायन एवं संचालन क्षेत्र में उपलब्धियों को दृष्टिगत रखते हुए अमित शर्मा का समाज के पदाधिकारियों द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं विधायक पारस जैन, निगम सभापति सोनू गेहलोत, सुमेरसिंह सोलंकी, अशोक गेहलोत, गणेशसिंह सोलंकी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।