महाशिवरात्रि पर्व पर दर्शन व्यवस्था
उज्जैन। शिवरात्रि पर्व के सन्दर्भ में प्रशासन द्वारा सभी दर्शनार्थियों को सुलभ एवं बिना विलम्ब दर्शन हेतु व्यवस्था की जा रही है। पूरे मार्ग में पीने के पानी प्रसाधन (शौचालय) का ध्यान रखा गया है। सुरक्षा एवं स्वास्थ्य हेतु विभिन्न दल 24 घंटे तैनात रहेंगे। वृद्धजन, दिव्यांगजन एवं पत्रकार बन्धुओं को प्रवेश गेट नम्बर-4 से दिया जाना प्रस्तावित है।
श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति से प्राप्त जानकारी अनुसार शीघ्र दर्शन हेतु 250 रुपये के विशेष काउंटर महाराजवाड़ा स्कूल, विक्रम टीले के पास, माधव सेवा न्यास आदि पर विशेष काउंटर खोले जायेंगे। शीघ्र दर्शन के दर्शनार्थी माधव सेवा न्यास के पीछे (रूद्र सागर की ओर) पृथक बैरिकेट्स से होते हुए शंख द्वार, फेसेलिटी सेन्टर होते हुए दर्शन कर सकेंगे।
सामान्य व अन्य दर्शनार्थियों हेतु दर्शन व्यवस्था माधव सेवा न्यास के पीछे पार्किंग से सरस्वती शिशु मन्दिर स्कूल से होते हुए माधव सेवा न्यास पार्किंग, मन्दिर मुख्य प्रवेश द्वार के पास के झिकझेक होते हुए मन्दिर मुख्य प्रवेश द्वार से फेसेलिटी सेन्टर होते हुए रहेगी।