एक दिवसीय स्व-रोजगार मेला एवं जागरूकता शिविर 5 मार्च को
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री आरिफ अकील होंगे मुख्य अतिथि
उज्जैन । सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा 5 मार्च को इकबाल मैदान, सदर मंजिल के पास एक दिवसीय स्व-रोजगार मेला एवं जागरूकता शिविर लगाया जा रहा है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री आरिफ अकील मुख्य अतिथि होंगे।
शिविर में लाभांवित हितग्राहियों के उत्पादों की प्रदर्शनी, स्व-रोजगार योजनाएँ संचालित करने वाले 12 विभागों की जानकारी एवं मार्गदर्शन के लिये स्टॉल तथा बैंक शाखाओं के स्टॉल लगेंगे। विभाग के नये पोर्टल "जॉब्स इन एमपी" का विमोचन होगा। उद्योगों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी प्रदर्शित की जायेगी। युवा बेराजगारों को स्व-रोजगार स्थापित करने के लिये प्रोत्साहित कर स्वयं का उद्यम लगाने का मार्गदर्शन दिया जायेगा।
शिविर में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को बैंकों द्वारा ऋण वितरण भी किया जायेगा। एम.पी.ऑनलाइन का स्टॉल भी लगेगा, जहाँ इच्छुक आवेदक योजना अन्तर्गत आवेदन कर सकेंगे।