श्री सर्वेश्वर महादेव का हुआ चंद्रशेखर स्वरूप में श्रृंगार
उज्जैन। महर्षि श्री सांदीपनि आश्रम स्थित आराध्य श्री सर्वेश्वर महादेव मंदिर में शुक्रवार से पंच दिवसीय महाशिवरात्रि पर्व प्रारंभ हुआ।
पुजारी पं. राहुल व्यास के अनुसार प्रथम दिवस भगवान को हल्दी, केसर, उबटन लगाकर नवीन वस्त्र धारण कराकर भांग से चंद्रशेखर स्वरूप में विशेष श्रृंगार किया गया। भगवान की महाआरती की गई एवं प्रसादी का वितरण किया गया।