किसान सम्मान-पत्र पाकर गदगद हैं उज्जैन जनपद के कृषक
उज्जैन । उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री ने आज उज्जैन जनपद में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत कृषकों को किसान सम्मान-पत्र एवं फसल ऋण माफी प्रमाण-पत्र भेंट किये। कृषक ऋण माफी योजना से अत्यधिक प्रसन्न नजर आ रहे हैं साथ ही इस बात से अत्यधिक खुश हैं कि सरकार ने अपना वचन पूरा कर दिया है।
उज्जैन जनपद के 6248 कृषकों को 16 करोड़ रुपये के ऋण माफी के प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। आलमपुर उड़ाना के कृषक श्री जगदीश पिता मोहनलाल का 43915 रुपये का कर्ज माफी हुआ है और उन्हें इस आशय का प्रमाण-पत्र आज प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा ने मंच से सम्मानित करते हुए सौंपा। कृषक श्री जगदीश इससे अत्यधिक खुश हैं और वे कहते हैं “सरकार नी भरती तो यह कर्जा हमको भरना ही पड़ता, किन्तु सरकार ने कर्जा माफी करके किसानों के हित में एक अच्छा काम किया है।” उनसे जब पूछा गया कि वे इस प्रमाण-पत्र को पाकर खुश हैं, तो कहते हैं कि “बात ही खुशी की है तो खुश क्यों नहीं होंगे।” इसी तरह भैरवगढ़ के कृषक श्री अशोक का 37161 रुपये का कर्ज माफ हो गया है। कृषक श्री अशोक ने कहा कि सरकार की यह योजना किसान को निश्चित रूप से राहत पहुंचायेगी। उन्होंने कहा कि इस समय किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।