top header advertisement
Home - उज्जैन << ऋण माफी कर हमारी सरकार ने वचन निभाया, प्रभारी मंत्री ने ऋण माफी के प्रमाण-पत्र वितरित किये

ऋण माफी कर हमारी सरकार ने वचन निभाया, प्रभारी मंत्री ने ऋण माफी के प्रमाण-पत्र वितरित किये


 

    उज्जैन । उज्जैन जिले के प्रभारी एवं लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा ने कहा है कि किसानों के ऋण माफी कर हमारी सरकार ने अपना वचन निभाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार के बदलने के साथ ही 10 दिन के अन्दर दो लाख तक के ऋण माफ करने की घोषणा मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा की गई थी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि कर्ज माफी किसानों का अधिकार था, जो उनको दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिलना चाहिये। इसके लिये भी सरकार प्रतिबद्ध है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि व्यापारियों से भी चर्चा हो गई है और वे किसानों को उनकी उपज का नगद भुगतान करने के लिये तैयार हैं। प्रभारी मंत्री ने यह बात आज ‘जय किसान फसल ऋण माफी योजना’ के तहत कृषि उपज मंडी में आयोजित फसल ऋण माफी के प्रमाण-पत्र वितरण समारोह में कही। इसके पूर्व प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा ने कार्यक्रम का शुभारम्भ कार्यक्रम में आई किसान महिलाओं के साथ दीप प्रज्वलन कर किया।

6248 कृषकों के 16 करोड़ के ऋण माफ

    उज्जैन जनपद क्षेत्र के 6248 कृषकों के 16 करोड़ के ऋण माफ किये गये हैं। ऋण माफी के प्रमाण-पत्र का ‍वितरण एवं किसान सम्मान पत्र का वितरण आज कृषि उपज मंडी में प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा द्वारा किया गया। प्रतीकात्मक रूप से ग्राम आलमपुर उड़ाना के कृषक श्री जगदीश पिता मोहनलाल को 43915 रुपये, चिन्तामन जवासिया के रशीद शाह को 39304 रुपये, नौगावां नरवर के दशरथ को 29998 रुपये, नौगावां के यासिन अब्बास को 14798 रुपये, हरसोदन के रईस पटेल को 48000, सुरजनवासा के महेश नगजीराम को 69912 रुपये, भैरवगढ़ के श्री अशोक को 37161 रुपये, नरवर के अफसर पिता हकीम को 23673 रुपये, नरवर के श्री केशरसिंह पिता रामचन्द्र को 48177 रुपये, उंडासा के ईश्वर मानसिंह को 39906 रुपये, मताना के जग्गूलाल को 14656 रुपये तथा करोहन के राजेन्द्रसिंह को 40304 रुपये के ऋण माफी प्रमाण-पत्र एवं किसान सम्मान पत्र सौंपे गये।

    इस अवसर पर विधायक श्री रामलाल मालवीय, श्री महेश परमार, श्री मुरली मोरवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री करण कुमारिया पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र भारती, सर्वश्री महेश सोनी, कमल पटेल, रवि शुक्ला, रवि राय, बंशीलाल राठौर, रामेश्वर आंजना सहित बड़ी संख्या में जनसेवक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पद्मजा रघुवंशी एवं श्रीमती जैन द्वारा किया गया।

 

Leave a reply