top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल मंदिर के अग्निशमन यंत्र खराब, प्रभारी मंत्री को शिकायत

महाकाल मंदिर के अग्निशमन यंत्र खराब, प्रभारी मंत्री को शिकायत



म.प्र. युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव बैरवा ने मांग की महाकाल में लगे अग्निशमन यंत्र तथा सिस्टम पाईप लाईन को भी बदला जावे
उज्जैन। महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की लापरवाही एवं अग्नि सुरक्षा योजना के क्रियान्वयन की मांग को लेकर मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव चंदन बैरवा (चिंटू) के नेतृत्व में प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा को ज्ञापन दिया गया। 
चंदन बैरवा ने बताया कि महाशिवरात्रि के पूर्व ही भस्मारती कक्ष में आगजनी की घटना घटित हुई जिस पर काबू पाने के लिए महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की ओर से मौजूद अग्निशमन यंत्र चले ही नहीं और उनकी तारीख भी निकल चुकी थी। साथ ही वहां पर आग बुझाने के लिए लगी सिस्टम पाईप लाईन भी कटी हुई थी जिससे आग पर जल्द काबू नहीं पाया जा सका, यह एक बहुत बड़ी लापरवाही है। प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा से आग्रह किया कि महाकाल प्रबंध समिति को निर्देशित करें कि जल्द ही सभी अग्निशमन यंत्र बदले जावे और आग बुझाने के लिए सिस्टम पाईप लाईन को भी बदला जावे और मंदिर अग्नि सुरक्षा योजना का क्रियान्वयन जो एक वर्ष से अटका हुआ है उसे जल्द पूर्ण करावे जिससे भविष्य में आगजनी की घटना पर जल्द काबू पा सकें। इस दौरान तराना विधायक महेश परमार, जिला पंचायत अध्यक्ष करण कुमारिया, अ.जा कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र मरमट, बीनू कुशवाह, कांग्रेस प्रदेश सचिव रवि शुक्ला, मनीष शर्मा, अजीतसिंह ठाकुर, अमित भारती आदि मौजूद रहे। 

Leave a reply