उज्जैन निगम आयुक्त के तत्काल तबादले की मांग
शॉपिंग कॉम्पलेक्स के उद्घाटन समारोह में कांग्रेसी मंत्री, विधायक को आमंत्रण नहीं देने पर निगमायुक्त को बताया भाजपा का एजेंट-अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा उग्र आंदोलन की चेतावनी
उज्जैन। नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल और भाजपा बोर्ड द्वारा आनन फानन में किये सवा करोड़ के शॉपिंग कॉम्पलेक्स के उद्घाटन समारोह में मध्यप्रदेश शासन के किसी भी मंत्री, जिले के कांग्रेसी विधायक को आमंत्रित नहीं किये जाने पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव एवं संभाग अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष सैयद मकसूद अली एडवोकेट ने निगमायुक्त को भाजपा का एजेंट बताते हुए तत्काल तबादले की मांग मुख्यमंत्री से की है। सैयद मकसूद अली एडवोकेट ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को मेल और फैक्स कर इस मामले की शिकायत की है। मकसूद अली ने कहा कि नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल भाजपा की एजेंट बन गई हैं उनका तत्काल यहां से तबादला किया जाए नहीं तो अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस कमेटी उग्र आंदोलन करेगी।