सीएम हेल्पलाइन के 300 दिन से अधिक प्रकरणों का निराकरण शीघ्र करें
युवा दिवस एवं 26 जनवरी के कार्यक्रमों की चर्चा की
उज्जैन । कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने आज समय-सीमा की बैठक में सीएम हेल्पलाइन के पेंडिंग प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने 300 दिन की समय-सीमा से पार प्रकरणों का निराकरण तुरन्त करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने आगामी 12 दिसम्बर को आयोजित होने वाले युवा दिवस एवं 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश विभिन्न अधिकारियों को दिये। साथ ही उन्होंने 26 जनवरी को निकलने वाली विभिन्न विभागों की झांकी का निर्माण प्रारम्भ करने को भी कहा है। बैठक में नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर, एडीएम श्री जीएस डाबर सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद थे।