top header advertisement
Home - उज्जैन << मजदूर अधिकारों के लिए एकजुट रहें, 7 जनवरी को मशाल रैली में शामिल होने की अपील

मजदूर अधिकारों के लिए एकजुट रहें, 7 जनवरी को मशाल रैली में शामिल होने की अपील



उज्जैन। मजदूर संघ श्रम शिविर कोयला फाटक पर आयोजित मजदूर संघ की बैठक में मजदूर संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश भदौरिया ने विस्तार से शासन की दमनकारी श्रम विरोधी नीतियों पर प्रकाश डाला तथा मजदूरों की पेंशन 5 हजार रूपये करने तथा इसे महंगाई भत्ते से जोड़ने पर बल दिया।
प्रद्योत चंदेल की अध्यक्षता में बिनोद बिमल मिल मजदूरों की बैठक में मुख्य रूप से रामनारायण कुवाल, सोहनलाल लोदवाल, मेवाराम, चिंतामण चंद्रवंशी, शंकरलाल वाडिया, भगवानसिंह राठौड़ ने शासन की श्रमिक विरोधी नीतियों की आलोचना की। ओमप्रकाश भदौरिया ने समस्त श्रमिकों से अपील की है कि अपने अधिकारों के लिए एकजुट होकर 7 जनवरी को सिटी ट्रेड यूनियन के बैनर तले मशाल जुलूस में शामिल होने के लिए घंटाघर पर शाम 6 बजे उपस्थित रहे। सभा की समाप्ति पर भारतीय सिनेमा के संवाद लेखक एवं हास्य कलाकार कादर खान तथा पूर्व विधायक कल्पना परूलेकर के निधन पर श्रध्दांजलि अर्पित की। 

Leave a reply