मिल मजदूरों का भुगतान कांग्रेस के लोकसभा के घोषणा पत्र में शामिल करने का दिया सुझाव
उज्जैन। लोकसभा चुनाव घोषणापत्र सुझाव समिति सदस्य सचिन राव के समक्ष मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव दीपक मेहरा ने विनोद विमल मिल के मजदूरों का भुगतान, युवाओं को रोजगार, महिलाओं की सुरक्षा के लिए अलग से कानून बनाने को लोकसभा चुनाव घोषणा पत्र में शामिल करने का सुझाव दिया साथ ही एक ज्ञापन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राहुल गांधी के नाम सौंपा।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा नियुक्त लोकसभा घोषणा पत्र सुझाव समिति के सदस्य सचिन राव ने 6 जनवरी को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल में सभी जिलों से मिल मजदूरों, शिक्षा संगठन सफाई कामगार संगठन, ट्रेड यूनियन, पूरे प्रदेश, असंगठित संगठनों से राय मशवरा कर आगामी लोकसभा चुनाव के मुद्दों को किस प्रकार से चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया जाए इस हेतु सभी से अपनी अपनी राय मांगी। इस दौरान उज्जैन से दीपक मेहरा ने सुझाव दिये तथा उज्जैन की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया।