भगवान झूलेलाल की हुई 301 दीपों से महाआरती, बच्चों ने किया माता पिता का सम्मान
अखिल भारत लाड़ी लौहाणा सिंधी समाज के 14वें पारिवारिक मिलन समारोह में झूमा सिंधी समाज
उज्जैन। अखिल भारत लाड़ी लौहाणा सिंधी समाज के 14वें पारिवारिक मिलन समारोह में भगवान झूलेलाल की 301 दीपों से महाआरती की गई। फिटनेस के लिए योग, जुंबा डांस की विशेष प्रस्तुतियों के साथ ही फैंसी ड्रेस, डांस स्टेच्यू, ग्रुप डांस, चेयर रेस, एक मिनिट कार्यक्रम, बच्चों, महिलाओं एवं कपल के लिए प्रतियोगिताएं, एक अनोखा सामान्य ज्ञान, प्रतियोगिताएं हुई। महिलाओं ने पंजे लड़ाए, वहीं बच्चों द्वारा अपने माता-पिता व बड़ो का सम्मान कंकू, चावल व मोतियों की माला से किया गया।
अखिल भारत लाड़ी लोहाणा सिंधी पंचायत के अध्यक्ष मोहनलाल वासवानी के नेतृत्व में परमेश्वरी गार्डन में आयोजित पारिवारिक मिलन समारोह में सर्वप्रथम भगवान झूलेलाल के समक्ष ज्योत जलाकर महाआरती की गई। तत्पश्चात जुंबा डांस की हिमांशु यादव द्वारा प्रस्तुति दी गई जिसमें समाज के सभी वर्गों ने हिस्सा लिया। सपना सिंह व राधिका दादवानी के नेतृत्व में महिलाओं द्वारा रख सदली ते पेट मुझा मोर लाड़ा, सिंधी गाने पर सामूहिक डांस हुआ। चहक रामलानी द्वारा मलखंब की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। बच्चों द्वारा अपने माता-पिता को कंकु तिलक लगाकर मोती की माला पहनाकर आरती की एवं उनका आशीर्वाद लिया गया। डांस स्टेच्यू प्रतियोगिता में 50 से अधिक बच्चों ने भाग लिया वहीं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में 75 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया जिसमें प्रथम जीविका पजवानी, द्वितीय वरूण भगवानी, तृतीय हिमानी मोटवानी रहे। सीनियर ग्रुप में प्रथम शांदवी राजवानी, द्वितीय प्रांजल करमचंदानी, तृतीय तनिष्का तोलानी, रहे। इसके अलावा कपल डांस, एक मिनिट गेम्स व चेयर रेस, महा हाउजी का भी आयोजन किया गया। साथ ही महिलाओं के बीच हुई पंजा कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम दीपिका खत्री रही तथा दूसरे स्थान पर लता रोचवानी रही। समाज प्रवक्ता दीपक राजवानी ने बताया कि कार्यक्रम में विशेष रूप से विधायक महेश परमार, चेतन यादव, महेश सोनी, विवेक गुप्ता, सावन यादव, रिंकू दीपक बेलानी, मुकेश जेठवानी, संतोष लालवानी, दीपक वाधवानी, दौलत खेमचंदानी, रतनलाल भागचंदानी, राजकुमार परसवानी, प्रकाश सुखवानी, हेमंत खत्री, दयालदास लालवानी, राधिका दादवानी, वर्षा आडवाणी, सोनिया नाथानी आदि मौजूद थे। संचालन महेश गंगवानी व दीपक राजवानी ने किया एवं आभार राजकुमार परसवानी ने माना।