150 बच्चों के दांत एवं आंखों का हुआ परीक्षण
उज्जैन। सीएचएल हॉस्पिटल एवं किड्डू प्ले स्कूल के सहयोग से रविवार को बच्चों के लिए पूर्णतः निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर एवं दंत रोग जांच के लिये शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 150 से अधिक बच्चों का नेत्र परीक्षण किया गया।
सीएचएल हॉस्पिटल के डॉ. जितेंद्र रायकवार ने बताया कि नेत्र शिविर में सीएचएल हॉस्पिटल की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रुति कोचर द्वारा परीक्षण किया गया जिसमें आंखों की जांच एवं चश्मे का वितरण किया गया। शिविर में विषय विशेषज्ञ डॉ. प्राची शर्मा दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ. सुनील नागर फिजिशीयन, डॉ. भावेश बंग कैंसर विशेषज्ञ एवं स्कूल परिवार की ओर से दिलीप धनवानी, हर्षिता धनवानी, हनी वासवानी, अर्चना परमार आदि उपस्थित रहे।