सैर सपाटा में छाया आनंद का उल्लास
उज्जैन। रविवार की सुबह अंकपात मार्ग पर सैर सपाटा में आनंद का उल्लास छाया और बच्चे, बूढ़ और जवानों ने जोश से भरपूर दिन की शुरूआत की। नगर निगम सभापति सोनू गेहलोत के निर्देशन में गायक और संचालक ज्वलंत शर्मा, अमित शर्मा, मुकुल शर्मा और राहुल ने शानदार भजनों और देशभक्ति गीतों के माध्यम से उपस्थित जनसमुदाय को झूमने पर मजबूर कर दिया। ज्वलंत शर्मा द्वारा रोचक प्रश्नोत्तरी के द्वारा उपहार भी दर्शकों को वितरित किए गए।