top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री चिड़ार समाज द्वारा सामाजिक जनगणना अभियान प्रारंभ

श्री चिड़ार समाज द्वारा सामाजिक जनगणना अभियान प्रारंभ



एक फार्म पर दर्ज होगी परिवार की समस्त जानकारी, बनेगी समाज की डायरेक्ट्री
उज्जैन। उज्जैनी श्री चिड़ार समाज विकास समिति द्वारा सामाजिक जनगणना वर्ष 2019 के अंतर्गत फार्म भरवाने का काम रविवार से प्रारंभ किया गया। इस अभियान के तहत प्रत्येक परिवार के मुखिया के साथ ही घर में निवास करने वाले सदस्य, व्यवसाय, मोबाईल या फोन नंबर, रिश्तेदारों के नाम वैवाहिक स्थिति, शिक्षा, मांगलिक है या नहीं, मासिक आय, नौकरी, आयु आदि विवरण दर्ज किया जाएगा। 
उज्जैनी श्री चिड़ार समाज विकास समिति उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गोईया के अनुसार क्षीरसागर गांधी उद्यान में समिति की एक बैठक क्षीरसागर गांधी उद्यान में आयोजित की गई। समाज अध्यक्ष भगवानदास ब्रामनिया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सामाजिक जनगणना वर्ष 2019 के कार्य को प्रारंभ करने, इसकी उपयोगिता से परिचित कराने तथा इंदौर में 24 फरवरी को होने वाले श्री चिड़ार समाज के चतुर्थ अखिल भारतीय अविवाहित युवक-युवती परिचय सम्मेलन को सफल बनाने के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में समाज संरक्षक हरिनारायण हनुमन्तैयार, पुरूषोत्तम मगरे, रामेश्वर गोईया, शिवनारायण धंधेरे, रामदयाल गोईया, पूर्व अध्यक्ष प्रेमनारायण आठिया ने समाजजनों को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक जनगणना पूर्ण हो जाने के बाद बनी डायरेक्ट्री परिचय पुस्तिका का भी काम करेगी वहीं समाजजनों को आपस में संपर्क में रहने में महती भूमिका निभाएगी। बैठक में रामकिशन भरतरिया, भगवानदास हनुमन्तैया, संतोष ब्रामनिया, कमलेश धंधेरे, प्रेमनारायण बरहा, बारेलाल, दीपक धंधेरे, देवीसिंह गोईया, हेमंत गेहलोत, महेश आठिया, संदीप हनुमन्तैया, मूलचंद सोनी, शंकरलाल गेहलोत, रमेशसिंह, मोहनसिंह चंदेल, हरप्रसाद चंदेल, राहुल धंधेरे, पवन गेहलोत, सुनील धंधेरे, बंटी गेहलोत, सन्नी गोईया, सचिन मगरे, अजय मगरिया, राहुल आठिया, शुभम गोईया, अजय आठिया, दीपक गेहलोत सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे। 
श्री चिड़ार समाज के परिचय सम्मेलन हेतु दी जिम्मेदारी
धर्मेन्द्र गोईया ने बताया कि बैठक में श्री चिड़ार समाज जिला समिति इंदौर द्वारा 24 फरवरी को इंदौर के पाटनीपुरा स्थित नंदीग्राम में होने वाले श्री चिड़ार समाज के परिचय सम्मेलन को सफल बनाने हेतु भी समाजजनों ने सुझाव दिये। इंदौर जिला समिति अध्यक्ष नितीन गेहलोत के नेतृत्व में होने वाले इस सम्मेलन में उज्जैन से अधिक से अधिक संख्या में युवक-युवतियों के फार्म भरवाए जाने एवं समय पर उन्हें जमा कराने की जिम्मेदारी भी समिति सदस्यों को दी गई। सभी ने इंदौर में होने वाले सम्मेलन में उज्जैन की महती भूमिका निभाने हेतु हर संभव प्रयास करने की बात कही। 

Leave a reply