top header advertisement
Home - उज्जैन << अभा माली समाज आज करेगा शिक्षिकाओं का सम्मान

अभा माली समाज आज करेगा शिक्षिकाओं का सम्मान



उज्जैन। अखिल भारतीय माली समाज द्वारा शिक्षिका सम्मान समारोह का आयोजन आज 6 जनवरी रविवार को प्रातः 11 बजे मंगलनाथ रोड़ स्थित दिगंबर अखाड़े के समीप मोहक वाटिका में होगा। 
मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र भाटी के अनुसार देश में शिक्षा की ज्योत जलाकर समाज को प्रकाश की राह दिखाने वाली भारत की प्रथम महिला शिक्षिका व महान समाज सुधारक सावित्री बाई फुले की 188वीं जयंती 3 जनवरी के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय माली समाज द्वारा माली समाज की शिक्षिकाओं का सम्मान समारोह आज सुबह सुबह 11 बजे से मोहक वाटिका पर होगा। सावित्रीबाई फुले ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में कार्य कर समाज में महिलाओं का गौरव बढ़ाया है। माली समाज की महिलाएं भी सावित्री बाई फुले से प्रेरणा लेकर शिक्षा के क्षेत्र में समाज का नाम गौरवान्वित कर रही हैं। माली समाज की शिक्षिकाओं की इस उपलब्धि पर अखिल भारतीय माली समाज द्वारा यह सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। संभागीय अध्यक्ष रामचंद्र बागड़ी, पुरूषोत्तम चौहान, युवा संगठन अध्यक्ष नितिन गेहलोत, महिला जिलाध्यक्ष एवं पार्षद सपना जितेन्द्र सांखला, व्यवस्थापक संयोजक चंदन माली, संगठन प्रभारी पवन दयाल, सहसंयोजक दिनेश गेहलोत ने आयोजन में समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का अनुरोध किया है। 

Leave a reply