top header advertisement
Home - उज्जैन << बस्ती, मोहल्लों के 385 प्रतियोगियों ने लिया खेल महोत्सव में हिस्सा

बस्ती, मोहल्लों के 385 प्रतियोगियों ने लिया खेल महोत्सव में हिस्सा


 
बैरवा दिवस के उपलक्ष्य में 29 दिसंबर से प्रारंभ खेल महोत्सव का हुआ समापन
उज्जैन। 31 दिसंबर बैरवा दिवस के उपलक्ष्य में 29 दिसंबर से प्रारंभ खेल महोत्सव का समापन 5 जनवरी को दोपहर 3 बजे महिलाओं की विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने रस्सी कूद, चेयर रेस, गेम्स, संगीत आदि खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। 
मध्यप्रदेश बैरवा सांस्कृतिक परिषद उज्जैन के संस्थापक अध्यक्ष मुकेश टटवाल ने बताया कि मध्यप्रदेश बैरवा सांस्कृतिक परिषद द्वारा बस्तियों में व मोहल्लों में निवास करने वाली बैरवा समाज व अन्य समाज की महिलाओं के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रतिवर्ष किया जा रहा है। हीरा मिल की चाल में 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक विभिन्न प्रतियोगिताओं में बालक, बालिकाओं, महिलाओं सहित 385 प्रतियोगियों ने इस खेल महोत्सव में भाग लिया। विजेता प्रतिभागियों को 23 फरवरी को पुरस्कृत किया जाएगा इसी दिन स्वच्छता को लेकर किये गये कार्यों के लिए भी सम्मानित किया जाएगा। 

Leave a reply