एमए इंग्लिश में यूनिवर्सिटी में टॉप करने वाली तन्वी को दिया गोल्ड मेडल
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय से वर्ष 2016 की परीक्षा में मास्टर ऑफ आर्ट्स की उपाधि प्रथम श्रेणी में प्राप्त करने वाली तन्वी शारदा सोमानी को शनिवार को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। तन्वी ने शासकीय माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय से दो वर्ष के एमए इंग्लिश में यूनिवर्सिटी में टॉप किया था।
तन्वी के पति रौनक सोमानी अमेरिका में साफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्य करते हैं। जिसके कारण 30 जून 2018 को हुए विक्रम विश्वविद्यालय के 23वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा नहीं ले पाई थीं। उनके अमेरिका से भारत आगमन पर शनिवार को रजिस्ट्रार डी.के. बग्घा द्वारा गोल्ड मेडल, डिग्री सर्टिफिकेट, मैरिट सर्टिफिकेट प्रदान किया। इस अवसर पर कृष्णमुरारी सोमानी, उर्मिला सोमानी, मुकेश शारदा, राधिका शारदा, प्रणव शारदा आदि मौजूद थे।