top header advertisement
Home - उज्जैन << निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में हुआ 110 लोगों का नेत्र परीक्षण

निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में हुआ 110 लोगों का नेत्र परीक्षण



नेत्रदान करें और नेत्रहीनों के जीवन में उजियारा लाएं- डॉ. श्रुति
उज्जैन। खाद्य सुरक्षा प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में तथा सीएचएल हॉस्पिटल के सहयोग से निःशुल्क नेत्र परीक्षण व सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान लगभग 110 नेत्र रोगियों का परीक्षण हुआ। 
निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में निःशुल्क सेवा देने वाली डॉ. श्रुती कोचर मारू का अभिनंदन भी किया गया। इस अवसर पर सीएमओ एमएल मालवीय, विधायक मोहन यादव, निगम सभापति सोनू गेहलोत, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। शिविर में सीएचएल हॉस्पिटल के सुपर स्पेशलिटी डॉक्टरों ने निःशुल्क सेवाएं प्रदान की। सीएचएल के असिस्टेंट मैनेजर डॉ. जितेन्द्र रायकवार ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत विश्व खाद्य दिवस एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीएचएल हॉस्पिटल के सहयोग से ईट राईट का आयोजन किया गया। डॉ. श्रुती कोचर मारू ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी आंखें अनमोल हैं, इसका ध्यान रखें। इस दुनिया में यदि कोई सबसे बड़ा दान है तो वह है नेत्रदान। इसलिए नेत्रदान करें और नेत्रहीनों के जीवन में उजियारा लाएं। 

Leave a reply