64वी राष्ट्रीय शालेय बेसबॉल प्रतियोगिता 7 जनवरी से होगी
उज्जैन । उज्जैन में 64वी राष्ट्रीय शालेय बेसबॉल (बालक/बालिका 14 वर्ष) प्रतियोगिता सोमवार 7 जनवरी को शाम 5 बजे से प्रारम्भ होगी। प्रतियोगिता 11 जनवरी 2019 तक आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता महानन्दा नगर स्पोर्ट्स एरिना उज्जैन में आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता शुभारम्भ के मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती मीना जोनवाल रहेंगी। प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार 11 जनवरी को प्रात: 11 बजे उज्जैन नगर पालिक निगम के नेता प्रतिपक्ष श्री राजेन्द्र वशिष्ठ के मुख्य आतिथ्य में होगा। इस आशय की जानकारी शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक श्री संजय गोयल ने दी।