top header advertisement
Home - उज्जैन << मीजल्स रूबेला उन्मुखीकरण कार्यशाला आज होगी

मीजल्स रूबेला उन्मुखीकरण कार्यशाला आज होगी


 

    उज्जैन । राज्य शासन के निर्देश अनुसार सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को जनवरी माह में अभियान चलाकर समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त एवं मदरसे आदि शालाओं में अध्ययनरत बच्चों को मीजल्स रूबेला का टीकाकरण कार्य किया जायेगा। इस सम्बन्ध में मीजल्स रूबेला उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन रविवार 6 जनवरी को शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज देवास रोड उज्जैन में किया जायेगा। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने इस सम्बन्ध में सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कार्यशाला में उपस्थित होने हेतु कहा है। कार्यशाला में अनुपस्थित रहने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उज्जैन, खाचरौद की कार्यशाला दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तथा घट्टिया, महिदपुर, बड़नगर एवं तराना विकास खण्ड की कार्यशाला दोपहर 2 बजे से 3.30 बजे तक पॉलीटेक्निक कॉलेज में होगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एमएल मालवीय एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.केसी परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 जनवरी से मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान प्रारम्भ किया जायेगा। अभियान के दौरान प्रथम सप्ताह स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों को द्वितीय सप्ताह आंगनवाड़ी केन्द्रों के बच्चों को और तृतीय सप्ताह में ईंट भट्टे, मजरे-टोले, घुमक्कड़ जनजाति तथा इनके समीप स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र या समीप की स्वास्थ्य संस्था में टीकाकरण किया जायेगा। चतुर्थ सप्ताह में अभियान से वंचित रह गये बच्चों को मॉपअप राउण्ड के रूप में अभियान चलाकर टीका लगाया जायेगा। यह अभियान सिंगल डोज अभियान है। इसमें केवल बच्चों को एक टीका लगाया जायेगा।

 

Leave a reply