top header advertisement
Home - उज्जैन << साप्ताहिक अवकाश की घोषणा से आल्हादित हैं पुलिस कर्मियों के परिवार

साप्ताहिक अवकाश की घोषणा से आल्हादित हैं पुलिस कर्मियों के परिवार


 

उज्जैन । साप्ताहिक अवकाश हर कर्मचारी, मजदूर का हक है किंतु सुरक्षा व्यवस्थाओं में तैनात पुलिसकर्मी इस छोटे से हक से भी वंचित थे । दिन रात  की मेहनत में वे न तो अपने परिवार की तरफ ध्यान दे पाते थे और न ही खुद के स्वास्थ्य के प्रति  चिंता  कर पाते थे।

    कई बार सुबह उठकर  देर रात में  घर पहुंचने वाले पुलिसकर्मी अपने बच्चों के साथ ठीक से  तालमेल   भी नहीं बना पाते थे और बच्चे बड़े हो जाते। इन्हीं सब को मद्देनजर रख  वर्तमान सरकार के बनने के बाद मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने  निरीक्षक से लेकर कांस्टेबल स्तर तक के पुलिसकर्मियों के लिए साप्ताहिक अवकाश की घोषणा की। इस संबंध में उज्जैन निवासी एवं वर्तमान में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के पद पर  बागली जिला देवास में कार्यरत  श्री  अनिल सिंह राठौर से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देना शीघ्र प्रारंभ कर दिया जायेगा। राज्य सरकार ने जैसे ही छुट्टी देने की घोषणा की, पुलिसकर्मियों में तो ठीक है उनके परिवार के लोगों में भी अत्यंत खुशी है।  परिवार के लोग मिलकर सोचने लगे हैं कि अब घर के मुखिया के साथ कम से कम 24 घंटे तो बिता  पाएंगे । ना ही कोई ड्यूटी का कॉल आएगा , ना हीं थानेदार साहब रात की 11 बजे थाने में बुलाएंगे। इस घटना का सामाजिक पहलू यह भी है कि  वे  अपने परिवारों  व समाज  में  आना जाना  कर सकेगे । सरकार की इस घोषणा से पुलिस कर्मियों की पत्नियां उनके बच्चे व परिवार के लोग अत्यंत प्रसन्न दिख रहे हैंI

 

Leave a reply