top header advertisement
Home - उज्जैन << अधिमान्यता एवं पत्रकार संचार कल्याण समितियों का होगा पुनर्गठन

अधिमान्यता एवं पत्रकार संचार कल्याण समितियों का होगा पुनर्गठन


 

उज्जैन। राज्य शासन द्वारा राज्य, जिला और तहसील-स्तरीय अधिमान्यता के लिये गठित राज्य एवं संभाग-स्तरीय समिति, पत्रकार संचार कल्याण समिति, पत्रकारिता के विभिन्न सम्मानों के चयन संबंधी समितियों और पत्रकारों की कठिनाइयों के अध्ययन के लिये गठित समितियों का पुनर्गठन करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिये वर्तमान में गठित सभी समितियाँ तत्काल प्रभाव से भंग कर दी गई हैं।

 

Leave a reply