सांची प्लांट के मैनेजर को डायरेक्टर ने जड़ा चांटा
उज्जैन। साचंी प्लांट मैनेजर को डायरेक्टर ने चांटा मार दिया। जिससे गुस्साए कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी।
सांची प्लांट के मैनेजर अनुज कुमार को सांची समिति के डायरेक्टर ने फोन नहीं उठाने की बात को लेकर चांटा मार दिया। जिससे गुस्साए कर्मचारियों ने शनिवार दोपहर में हड़ताल कर दी। जिन्हे समझाइश के बाद खत्म करवाया गया। बताया जा रहा है कि सांची के सीईओ फिलहाल अवकाश पर है जिसके चलते कर्मचारियों ने हड़ताल समाप्त कर दी। चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि मामले में किसी प्रकार की शिकायत नहीं हुई। जिसके चलते कोई कार्रवाई नहीं की गई है।