top header advertisement
Home - उज्जैन << श्रीमद् भागवत कथा में दिया नशामुक्ति का संदेश

श्रीमद् भागवत कथा में दिया नशामुक्ति का संदेश



कृष्ण जन्मोत्सव में श्री राजपूत करणी सेना की क्षत्राणियों ने की महाआरती
उज्जैन। 1 से 7 जनवरी तक ग्राम पटलावदा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। वहीं श्री राजपूत करणी सेना की क्षत्राणियों ने महाआरती की। 
गुरू अर्जुनसिंह गौतम के मुखारविंद से आयोजित भागवत कथा में श्री राजपूत करणी सेना की प्रदेश अध्यक्ष मातृशक्ति उर्मिला प्रह्लाद सिंह तोमर, प्रदेश उपाध्यक्ष अंजूसिंह, प्रदेश सचिव हेमा कुशवाह, उज्जैन संभाग अध्यक्ष सुनयना चौहान, उज्जैन जिला अध्यक्ष रांका लक्ष्मी तोमर ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर महाराज का सम्मान किया गया एवं भागवत पुराण की आरती की गयी। उर्मिला तोमर ने ग्रामवासियों को नशामुक्ति का संदेश दिया एवं संजय सांखला करणी सेना प्रदेश सचिव की टीम की श्रेष्ठ कार्य के लिए सराहना की। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में समाजजन एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a reply