पुलिस कर्मचारियों ने साप्ताहिक अवकाश का लाभ लेना शुरू किया, पुलिस विभाग में खुशी की लहर
उज्जैन । मध्य प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने कार्यभार ग्रहण करते ही वचन पत्र में की गई घोषणाओं का क्रियान्वन शुरू कर दिया है। इस सिलसिले में उन्होंने पुलिस विभाग में कांस्टेबल से लेकर अधिकारियों को एक दिन का साप्ताहिक अवकाश अनिवार्य रूप से देने की घोषणा की है। इस घोषणा का पालन उज्जैन संभाग के आगर जिले में किया जाना प्रारंभ हो गया है। पुलिस अधीक्षक श्री मनोज सिंह ने रोस्टर बनाकर सभी काँस्टेबल एवं पुलिस अधिकारियों को साप्ताहिक अवकाश का लाभ लेने के निर्देश दिए हैं। जैसे ही ये आदेश जारी हुए पुलिस विभाग में खुशियां छा गई है। आदेश के तहत कई पुलिस कर्मचारियों द्वारा साप्ताहिक अवकाश लेना प्रारंभ कर दिया गया है ।आगर में पदस्थ सहायक पुलिस उप निरीक्षक श्री अंतर सिंह कटारिया कहते हैं कि यह पहल पुलिस में काम करने वालों के लिए हितकारी होगी। वे अपने परिवार के साथ समय बिता सकेंगे एवं तनाव से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने यह घोषणा करने के लिए राज्य सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया है ।