top header advertisement
Home - उज्जैन << देश की संस्कृति मंदिरों से जुड़ी, उसका पालन करना सभी का कर्तव्य

देश की संस्कृति मंदिरों से जुड़ी, उसका पालन करना सभी का कर्तव्य


 
अ.भा. पुजारी महासंघ ने केरल के मुख्यमंत्री द्वारा दिये गए धर्म विरोधी बयान तथा पुजारी को पद से हटाने के बयान की निंदा की
उज्जैन। भारत देश के हिंदू धर्मस्थलों की सुरक्षा परंपरा एवं पवित्रता के लिए यदि पुजारियों को अपना बलिदान देना पड़े तो वह उसका सौभाग्य होगा। ईश्वर ने मंदिर मठों की परंपरा एवं पवित्रता को कायम रखने का उत्तरदायित्व पुजारी एवं संतों को दिया है। ईश्वर द्वारा दिये कार्य से पुजारी एवं संत मुख मोड़ता है तो मंदिर एवं मठ के साथ गद्दारी होगी। देश की संस्कृति मंदिरों से जुड़ी है उसका पालन करना सभी भक्तों का कर्तव्य है। 
यह बात अ.भा. पुजारी महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक महेश पुजारी ने तिरूवनन्तपुरम् के सबरीमाला मंदिर के पुजारी द्वारा भगवान अयप्पा की पवित्रता व मंदिर की परंपरा की रक्षा के लिए जो कर्तव्य निभाया उसका स्वागत करते हुए कही। आपने केरल के मुख्यमंत्री द्वारा दिये गए धर्म विरोधी बयान तथा पुजारी को पद से हटाने के बयान की निंदा की तथा सबरीमाला मंदिर के पुजारी की कर्तव्य निष्ठा का समर्थन करते हुए भारत के सभी मंदिरों के पुजारियों से आव्हान किया कि वह सभी परंपरा का समर्थन करें तथा समय आने पर मंदिर की परंपरा के लिए हर प्रकार से तैयार रहे तभी ईश्वर द्वारा दिये गये अधिकारों की रक्षा पुजारी कर सकेंगे। 

Leave a reply