हर रविवार शहर की तीन बस्तियों में निःशुल्क इलाज करेंगे चिकित्सक
सेवा भारती द्वारा चिकित्सा प्रकल्प का शुभारंभ-दवाईयां भी निःशुल्क दी जाएंगी
उज्जैन। सेवा भारती एवं माधव सेवा न्यास उज्जैन के संयुक्त तत्वावधान में शहर में एकता नगर, गौण बस्ती, बुध्द बस्ती आगर रोड़ में चिकित्सा केन्द्र का शुभारंभ हुआ। तीनों जगह प्रति रविवार को चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क इलाज किया जाएगा साथ ही दवाईयां भी निःशुल्क प्रदान की जाएगी।
एकता नगर से प्रारंभ हुए चिकित्सा केन्द्र का शुभारंभ अतिथियों ने भारत माता का पूजन कर किया। अध्यक्षता माधव सेवा न्यास के अध्यक्ष विजय केवलिया ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवा भारती उपाध्यक्ष ओम जैन, विशेष अतिथि दुर्गा राठौर एवं सच्चिदानंद पांडे उपस्थित थे। इस अवसर पर भगवान शर्मा, रविन्द्र सोनी, भागवंती महावर, गौतम शर्मा उपस्थित थे। संचालन रितेश सोनी ने किया। माधव सेवा न्यास के प्रबंधक लखन धनगर ने माधव सेवा न्यास द्वारा चलाये जा रहे सेवा प्रकल्पों की गतिविधियों से अवगत कराया।