7वीं राष्ट्रीय फुटवॉली स्पर्धा के लिए उज्जैन के खिलाड़ी दिल्ली रवाना
उज्जैन। 7वीं राष्ट्रीय फुटवॉली स्पर्धा दिल्ली में 4 जनवरी से 19 जनवरी तक आयोजित होगी जिसमें मध्यप्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व उज्जैन के खिलाड़ी करेंगे।
म.प्र. टीम के अध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र अग्रवाल, सचिव राजा कसेरा ने बताया कि उक्त स्पर्धा में 25 राज्यों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। जिसमें म.प्र. के खिलाड़ियों को स्पर्धा में खेलने का अवसर मिलेगा। इस टीम में बालक वर्ग में मोहित पंचालिया कप्तान, तुषार निंबालकर, क्रिस बोरिया, यश सोलंकी एवं बालिका वर्ग में खुश्बू वसवानी कप्तान, यशिका भंवर, विभूति सिसौदिया, आस्था जोशी शामिल हैं। साथ में कोच विशाल कोकाटे, मैनेजर शेखर निम्बालकर रहेंगे। गुरूवार को उज्जैन रेलवे स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन इंटरसिटी एक्सप्रेस से खिलाड़ियों को बेस्ट ऑफ लक कहकर रवाना किया।