एनआईसी कैम्प से लौटने पर समीक्षा का सम्मान
उज्जैन। शासकीय कालिदास कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा समीक्षा शर्मा ने नेशनल इन्ट्रीग्रेशन कैम्प त्रिवेंद्रम (केरेला) में भाग लेकर महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।
सात दिवसीय इस शिविर में भाग लेकर लौटी समीक्षा को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेश शर्मा ने प्रशस्ति पत्र व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कविता जैन व प्रो. सरिता यादव विशेष रूप से मौजूद रही। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ. अनिल दीक्षित, डॉ. प्रकाश कड़ोतिया, डॉ. सुधा श्रीवास्तव व छात्राओं ने उपस्थित होकर समीक्षा को बधाई दी।