चरक अस्पताल के केंटिन की खाद्य सामग्री के नमूने लिये
उज्जैन । कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देश पर खाद्य औषधी, नापतौल एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम के अधिकारियों ने चरक अस्पताल में स्थित केंटिन की खाद्य सामग्री की जांच कर नमूने लिये गये। केंटिन में साफ-सफाई नहीं पाये जाने पर नाराजगी प्रकट की। साथ ही केंटिन में रिफाइंड ऑइल, मिर्ची पावडर, समोसे, जलेबी, आलूबड़े आदि के सेम्पल लिये गये। मौके पर सत्यापित तौलकांटे, बाट नहीं पाये जाने पर जप्ती बनाई गई। कार्यवाही के दौरान खाद्य विभाग के जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री एमएल मारू, श्री शैलेन्द्र गुप्ता, नापतौल विभाग के जेएसओ श्री मुवेल, श्री शमशाद खान उपस्थित थे। केंटिन की सम्पूर्ण जांच की रिपोर्ट का प्रतिवेदन कलेक्टर को प्रस्तुत किया जायेगा।