top header advertisement
Home - उज्जैन << मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान, 05 जनवरी को मीडिया एडवोकेसी

मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान, 05 जनवरी को मीडिया एडवोकेसी


 

उज्जैन । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एमएल मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 जनवरी से मीजल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान प्रारंभ किया जायेगा। उक्त अभियान में 09 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को मीजल्स रूबेला (एम.आर.) टीके लगाये जायेंगे। इसमे प्रथम सप्ताह स्कूलों में, द्वितीय सप्ताह आंगनवाड़ी केन्द्रों में तथा तृतीय सप्ताह ईंट भट्टे, मजरे-टोले, घुमक्कड़ जनजाति के लिये एवं चतुर्थ सप्ताह अभियान से वंचित रह गये बच्चों के लिये मॉपअप राउण्ड के रूप मे चलाया जायेगा। इस प्रकार यह अभियान एक माह तक निरन्तर चलाया जायेगा। यह अभियान सिंगल डोज अभियान है, जिसमें केवल 01 टीका बच्चों को लगाया जायेगा।

मीजल्स रूबेला (एमआर) अभियान वर्ष 2019 के अन्तर्गत कार्यक्रम के संबंध मे विस्तृत जानकारी प्रदान करने के लिये जिला स्तर पर मीडिया एडवोकेसी (प्रेस से चर्चा) का आयोजन  05 जनवरी को दोपहर 01 बजे कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आईपीपी-06 भवन क्षीर सागर मार्ग आगर रोड़ के सभाकक्ष में किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मालवीय ने प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सम्माननीय पत्रकारों से अनुरोध किया है कि वे 5 जनवरी को दोपहर 1 बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में उपस्थित हों।

उज्जैन जिले में 09 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को लक्षित करके समस्त शासकीय, प्रायवेट स्कूल व आंगवाड़ियों में अनुमानित 528480 बच्चों का टीकाकरण किया जाने का लक्ष्य है। मीजल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत जिले में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिये स्वास्थ्य विभाग अधिकारी-कर्मचारियों, शिक्षकों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

 

Leave a reply