top header advertisement
Home - उज्जैन << बैठक में उपस्थित न होने के कारण ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री सौराष्ट्रीय निलम्बित

बैठक में उपस्थित न होने के कारण ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री सौराष्ट्रीय निलम्बित


 

    उज्जैन । कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बुधवार को क्षेत्रीय विधायक एवं अन्य अधिकारियों के साथ पाला प्रभावित फसलों का निरीक्षण किया था। इस दौरान कलेक्टर ने तराना में पाले से प्रभावित फसलों की समीक्षा बैठक भी ली थी। बैठक में उपस्थित होने हेतु ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी केन्द्र बेरछी तराना के श्री दिनेश कुमार सौराष्ट्रीय को भी निर्देश दिये गये थे। बैठक में अनुपस्थित रहने और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना के कारण कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने श्री सौराष्ट्रीय को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। इनका मुख्यालय अनुविभागीय कृषि अधिकारी अनुभाग खाचरौद निर्धारित किया गया है। निलम्बन अवधि में श्री सौराष्ट्रीय को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। कलेक्टर ने निलम्बन आदेश जारी कर दिया है।

 

Leave a reply