top header advertisement
Home - उज्जैन << 5 जनवरी को शनीचरी अमावस्या व्यवस्थाओं के लिये अधिकारी नियुक्त

5 जनवरी को शनीचरी अमावस्या व्यवस्थाओं के लिये अधिकारी नियुक्त


 

    उज्जैन । शनिवार 5 जनवरी को शनीचरी अमावस्या है। शनीचरी अमावस्या की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के लिये नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने सहायक आयुक्त श्री प्रदीप शर्मा को नियंत्रक अधिकारी नियुक्त कर अन्य अधिकारियों को व्यवस्थाएं सौंपी हैं। झोनल अधिकारी श्री पीसी यादव को शनि मन्दिर के सम्पूर्ण परिक्षेत्र व आसपास के पहुंच मार्गों पर शिल्पज्ञ विभाग से सम्बन्धित समस्त कार्य सौंपे गये हैं। साफ-सफाई का जिम्मा स्वास्थ्य अधिकारी श्री बीएस मेहते को सौंपा है।

आदेश के मुताबिक श्रद्धालुओं के लिये पेयजल एवं स्नान के लिये फव्वारे आदि की व्यवस्था के लिये सहायक यंत्री श्री अतुल तिवारी को जिम्मेदारी दी गई है। फायर फाइटर तैनात करना एवं घाटों की धुलाई व्यवस्था की जिम्मेदारी फायर आफिसर श्री अजयसिंह राजपूत को सौंपी है। चलित शौचालय तैनात करना एवं मांग होने पर ट्रेक्टर ट्रॉली उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सहायक यंत्री श्री सुनील कुमार जैन और प्रकाश व्यवस्था की जिम्मेदारी सहायक यंत्री श्री जितेन्द्रपाल सिंह जादौन, आवारा मवेशी पकड़ने की जिम्मेदारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी एवं पशु गैंग अधिकारी श्री पुरूषोत्तम दुबे, यातायात मार्ग बाधित न हो इस हेतु अस्थाई अतिक्रमण हटाने आदि की व्यवस्था के लिये अतिक्रमण गैंग प्रभारी श्री तौफिक खान को जिम्मा सौंपा है।

 

Leave a reply