कलेक्टर ने अधिकारियों को लम्बित शिकायतों के निराकरण करने के निर्देश दिये
उज्जैन । कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई एवं एमपी समाधान की लम्बित शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश जिला अधिकारियों को दिये हैं। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे समय-सीमा में लम्बित शिकायतों का निराकरण करना सुनिश्चित करें। जिले में विभिन्न विभागों की एल-1 की 1884, एल-2 की 508, एल-3 की 542 एवं एल-4 की 2951 इस प्रकार कुल 5885 शिकायतें लम्बित हैं। जानकारी के अनुसार एल-1, एल-2, एल-3 एवं एल-4 की 100 दिवस से अधिक की लम्बित शिकायतें कृषि विभाग, खाद्य, उद्यानिकी, पुलिस, राजस्व, पंचायत, वित्त, खाद्य, सामान्य प्रशासन, बैंक, नगरीय निकाय, लोक स्वास्थ्य, ऊर्जा एवं मनरेगा की हैं। इसी प्रकार 20 दिन से 100 दिन के मध्य शिकायतों वाले 34 कार्यालय तथा 20 दिन से कम शिकायतों वाले 83 कार्यालय हैं।