top header advertisement
Home - उज्जैन << पौष्टिक आहार का सन्देश देने के लिये स्वस्थ भारत यात्रा उज्जैन आई

पौष्टिक आहार का सन्देश देने के लिये स्वस्थ भारत यात्रा उज्जैन आई


 

2 जनवरी को रैली का आयोजन हुआ

    उज्जैन । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती के अवसर पर स्वस्थ भारत की परिकल्पना को मूर्तरूप देने के उद्देश्य से सुरक्षित स्वास्थ्य एवं पौष्टिक आहार (ईट राईट) का सन्देश देने के उद्देश्य से स्वस्थ भारत यात्रा उज्जैन पहुंची। इन्दौर रोड आस्था गार्डन पर यात्रा में शामिल लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। बुधवार 2 जनवरी को रैली निकाली गई। रैली को हरी झंडी देकर नगर निगम सभापति श्री सोनू गेहलोत ने रवाना किया।

रैली श्री महाकालेश्वर मन्दिर महाराजवाड़ा स्कूल से पैदल प्रारम्भ होकर गुदरी चौराहा, पटनी बाजार, छत्रीचौक, कण्ठाल चौराहा, कोतवाली रोड से होते हुए क्षीर सागर मैदान पहुंची। क्षीर सागर स्टेडियम में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। वीडियो एवं फिल्मों का प्रसारण, स्वस्थ आहार प्रदर्शनी, मल्लखंब, योगा, नि:शुल्क हैल्थ चेकअप, हैल्थ क्विज, नुक्कड़ नाटक, डाइटिशियन द्वारा टिप्स, कैंसर पर उद्बोधन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस अवसर पर नगर निगम सभापति श्री सोनू गेहलोत, विधायक श्री मोहन यादव, पार्षद श्रीमती माया त्रिवेदी, भोपाल के फूड एनालिसिस्ट श्री संदीप विक्टर, सहायक संचालक श्री कृष्णा सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एमएल मालवीय उपस्थित थे।

क्षीर सागर स्टेडियम के कार्यक्रम में जिला महिला सशक्तिकरण एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा महिला स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण के उद्देश्य से प्रदर्शनी लगाई गई। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी श्रीमती झनक सोनाने आदि उपस्थित थे।

    इसी प्रकार गुरूवार 3 जनवरी को क्षीर सागर स्टेडियम से प्रात: ‘ईट राईट’ का सन्देश देने के लिये साइक्लोथॉन (साइकिल रैली) प्रारम्भ होकर आगर की ओर प्रस्थान किया।

 

Leave a reply