पार्किंग के लिए उजाड़ दिया औषधी उद्यान, अब बगीचे पर कब्जे की तैयारी
दंबगों ने पहले से ही कर रखा है आधे उद्यान पर कब्जा, पूर्व मं़़त्री धौस देकर पुलिस कर्मी जमा रहे रौब
उज्जैन। सालों की मेहनत और खुद के खर्च पर देश-विदेश की औषधियों को क्षेत्रीय रहवासियों ने केवल आपसी मनमुटाव के चलते उजाड़ दिया। पूर्व मंत्री की धौंस देकर यहां के रहने वाले पुलिसकर्मी और एमपीईबी अधिकारी ने बगीचे की जमीन पर भी कब्जा कर रखा है। अब इनकी योजना बगीचे की जमीन पर पार्किंग बनाने की है। जिसके चलते इन्होनें शेष बचे बगीचे पर भी कब्जा करने की योजना बनाई है। शासकीय नौकरी के चलते यहां रहवासियों ने इस काम के लिए महिलाओं को आगे कर दिया है। ताकि शासन-प्रशासन स्तर पर कोई परेशानी नहीं आए। बगीचे में करीब 500 प्रकार की औषधियां थी। जिन्हें इन महिलाओं ने दो दिन पहले उजाड़ दिया है। अब ये उद्यान विरान पड़ा हुआ है।
महानगर स्थित मधुबनी काॅलोनी निवासी जगन्नाथ प्रसाद चतुर्वेदी ने घर के सामने ही औषधी उद्यान विकसित किया हुआ था। पेड़-पौधों में विशेष रूचि के चलते उन्होनें वर्ष 2004 में पुलिस विभाग में एमटीओ के पद से सेवानिवृत्ति ले ली थी। इसके बाद उन्होनें शेष जीवन प्रकृति के बीच बिताने की योजना बनाई थी। इसके लिए उन्होनें घर के सामने ही उजाड़ पड़ी जमीन का औषधी उद्यान का आकार दिया। पेड़ -पौधों में उनके लगाव को देखते हुए नगर निगम, वन विभाग, बिजली कंपनी ने उन्हें उक्त भूमि पर औषधी उद्यान विकसित करने के लिए सहयोग दिया। इसके लिए इन विभागों ने ही तार फंेसिंग, सौंदर्यीकरण और बोरवेल का इंतजाम किया। लेकिन कुछ महीने पहले से यहां के क्षेत्रीय रहवासियों नेे आपसी मनमुटाव के चलते विरोध करना प्रारंभ कर दिया। जिसके चलते उन्होनें बगीचे की जमीन पर चतुर्वेदी के अवैध कब्जे का स्वरूप देते हुए उनके प्रवेश पर रोक लगा दी। इसके बाद यहां बोरवेल का कनेक्शन भी विच्छेद कर दिया। जिससे अधिकांश पौधे सूख गए। दो दिन पहले यहां की महिलाओं ने समिति बनाकर सूख चुके पौधों की सफाई के नाम पर औषधी उद्यान को पूरी तरह उजाड़ दिया। यहां रखी पानी की टंकियां जिनमें कई जलीय औषधियां थी उन्हें पलटा दिया। अब ये रहवासी उद्यान पर कब्जा करने की तैयारी कर रहे है।
पार्किंग के लिए बगीचे पर कर रहे कब्जा
दरअसल यहां के रहवासियों में से अधिकांश के घरों में चार पहिया वाहन है। जिन्हें वे रात के समय बगीचे के सामने खड़ी करते है। लेकिन वाहनों की संख्या अधिक होने के चलते जगह कम पड़ती है जिस वजह से रहवासी बगीचे पर कब्जा कर यहां पार्किंग व्यवस्था करना चाहते है।
पूर्व मंत्री की धौंस देकर पुलिसकर्मी ने किया बगीचे की जमीन पर कब्जा
यहां के क्षेत्रीय रहवासी एक पुलिसकर्मी सहित अन्य बगीचे की जमीन पर कब्जा कर रखा है। पूर्व मंत्री और वर्तमान उज्जैन दक्षिण विधायक पारस जैन की धौंस देकर उक्त पुलिसकर्मी क्षेत्र में रौब झाड़ता है। भैरवलाल चैधरी वर्तमान में महाकाल थाने मेें पदस्थ है।
भैरवलाल मेरे अखाड़े में आता है। मेरे उससे कोई खास संबंध नहीं है। मेरा नाम लेकर वह जिन लोगों को डरा रहा है उन्हें उसके खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए।
पारस जैन, विधायक उज्जैन उत्तर
उक्त बगीचा नगर निगम की जमीन पर है। शासकीय जमीन पर किसी भी कब्जा वैधानिक नहीं है। मौके पर टीम भेजकर जांच करवाते है।
प्रतिभा पाॅल, निगमायुक्त